एक समय में बेहद गरीब थे अनिल कपूर,राज कपूर के गैराज में रहकर करते थे गुजारा,जानिए कैसे बदली किस्मत

अनिल कपूर बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन हमेशा अनिल कपूर इतने अमीर नहीं थे बल्कि एक समय ऐसा था जब वह गरीबी का मार झेल रहे थे. आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने उस समय उनका पूरा साथ निभाया और एक समय था जब अनिल कपूर को अपनी पत्नी और बच्चों को मुंबई में रखने के लिए घर नहीं था.

anil kapoor

अनिल कपूर अपनी पत्नी और बच्चों को राज कपूर के गैराज में रखते थे और वहीं पर अपना दिन गुजार रहे थे. आपको बता दें कि आज तो अनिल कपूर उम्र के साथ उनका स्मार्टनेस कम नहीं हो रहा है लेकिन आज भी कराते हैं.

Anil kapoor old photo

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अनिल कपूर मुंबई आए थे तो उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। उनके परिवार के पास पैसों की भी तंगी थी। शुरुआती दिनों में वे राज कपूर के गैरेज में रहे थे। दरअसल, अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर, राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन हैं। ऐसे में जब वे मुंबई आए थे तो सुविधा के अभाव में कुछ सालों तक राजकपूर के गैराज में रहते थे। इसके बाद उन्होंने एक इलाके में कमरा किराए पर लिया था। लंबे समय तक वे किराए के कमरे में भी रहे थे।

2021 10largeimg 1195045672

तेलुगू फिल्मों से शुरू किया करियर

अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 1979 में कदम रखा। उन्होंने निर्देशक उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे’ में कैमियो किया था। स्टार के तौर पर अनिल कपूर ने तेलुगू फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 1980 में तेलुगू फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने हीरो का किरदार निभाया था। 1983 में फिल्म ‘वो सात दिन’ के जरिए अनिल ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद एक एक करके अनिल कपूर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए और लोगों के दिलों मे अपनी शानदार अदाकारी से जगह बनाई।

pic