कभी कई दिन तक भूखे पेट सो जाते थे बाबर आजम, एक वक्त की रोटी नहीं होती थी नसीब,आज है करोड़ों के मालिक

बाबर आजम ने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नामांकन किया है क्योंकि बाबर आजम आज बहुत अच्छे खिलाड़ी बन चुके हैं. लेकिन बाबर आजम को यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

images 2023 03 18T104737.454

आज पूरे दुनिया में बाबर आजम के नाम से कौन है क्योंकि अपने शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्होंने बहुत बड़ा नाम कमा लिया है. लेकिन क्या आपको पता है बाबर आजम को यहां तक पहुंचने में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है उनके लिए यह सब पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था.

images 2023 03 18T104817.078

एक समय था जब बाबर आजम एक वक्त की रोटी के लिए भी तरसते थे लेकिन आज बाबर आजम करोड़ों रुपए के मालिक है. यहां तक पहुंचने में उन्हें बेहद मेहनत और कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा है.

images 2023 03 18T104723.659

बाबर की तुलना विराट कोहली से होती रहती है. हालांकि दोनों का क्रिकेट करियर काफी अलग रहा है. विराट कोहली ने बेस्ट वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड लगातार दो साल 2017 और 2018 में अपने नाम किया था. हालांकि दोनों की संघर्ष की कहानी ज्यादा अलग नहीं है. ट्विटर पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रही है जिसमें बाबर आजम के पित अपने पूराने दिनों को याद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे घर में खाने के लिए भी पैसे नहीं थे.

खाने के लिए नहीं थे पैसे

उन्होंने कहा, “हालात ऐसी थी कि अगर मैं खा लेता तो बेटे को भूखा रहना पड़ा था क्योंकि सिर्फ एक टाइम खाने के पैसे हुआ करते थे. हम दोनों एक दूसरे से खाने के मामले में झूठ बोलते थे, जब भी हम एक दूसरे से खाने के लिए पूछते को सामने वाला हां कह देता था.” ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आज अपनी मेहनत और लगन की बदौलत बाबर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.