बाहुबली फिल्म आज भी लोगों के जुबान पर रहती है और इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए थे. आपको बता दें कि टीवी जगत में बाहुबली के फेमस होने के साथ-साथ बाहुबली फिल्म इन सभी के सभी कैरेक्टर को भी बेहद पसंद किया जाता है.
बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव यानी की सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है और इस द इंटरव्यू बड़े खुलासे किए हैं. इंटरव्यू बैराड़ा दुगो बत्ती रे अपने फैंस को बुरी खबर दी है इसको सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान दिख रहे हैं.
राना डग्गुबाती ने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर वीडियो से कई तरह की बातें कि जिस को सुनने के बाद उनके फैंस में काफी ज्यादा नाराजगी और परेशानी दिखाई दे रही है.
राना डग्गुबाती रे अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक आंख खराब है और साथ ही साथ उनकी किडनी का भी ट्रांसप्लांट हो चुका है. पूरी वीडियो इंटरव्यू के दौरान अपने हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर कई सारी बातें किए.
दाहिनी आंख नहीं करती काम…!
राणा दग्गुबाती ने साल 2016 में पहली बार अपनी दाहिनी आंख की खराबी के बारे में बताया था. दरअसल, राणा दग्गुबाती को एक तेलुगू चैट शो में एक लड़के ने अपनी कहानी रोते हुए बताई थी. जिसके बाद लड़के को चुप कराते हुए राणा ने कहा था, ‘मेरी दाहिनी आंख काम नहीं करती है, मैं सिर्फ बाई आंख से देख सकता हूं.’ साथ ही राणा दग्गुबाती ने कहा था, ‘मेरी दाहिनी आंख किसी और की है, एक शख्स ने अपनी मौत के बाद मुझे अपनी आंख दान दी थी लेकिन अभी भी अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता है…’
ह