सैफ अली खान की बहू बनने वाली है पलक तिवारी?पहली बार इब्राहिम अली खान संग रिलेशनशिप पर श्वेता तिवारी की लाडली ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म इंडस्ट्री में लव अफेयर का खबर कोई बड़ी बात नहीं होती अक्सर लव अफेयर की खबर सुनने में आती रहती है. आपको बता दें कि अक्सर किसी एक्टर और एक्ट्रेस के प्यार की खबर सुनने में आती रहती है. इस बार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के प्रेम की खबर सामने आ रही है.

images 2023 04 05T140638.849

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी कई बार इब्राहिम अली यानी सैफ अली के बेटे के साथ देखी गई है और सैफ अली के बेटे के साथ मीडिया के सामने कई बार उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई है. लगातार भ्रमण पर इस बार पलक तिवारी ने खुलकर अपना प्रतिक्रिया दिया है.

palak tiwari

इब्राहिम अली खान को एक बार मुंबई में पलक तिवारी के साथ डिनर करके निकलते हुए स्पॉट किया गया था जिसके बाद से दोनों की रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थीं. इसके बाद इन दोनों को कई बार लेट नाइट पार्टियों और कॉन्सर्ट्स में एक साथ देखा गया है. हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान पलक तिवारी ने कहा है कि इस समय उन्होंने लगातार दो फिल्में शूट की हैं जिनकी वजह से वो बहुत बिजी रही हैं और अपनी लाइफ से संतुष्ट भी हैं. उनका कहना है कि ये साल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए काम ही उनका फोकस है.

images 2023 04 05T140621.104

श्वेता तिवारी की बेटी ने कहा- मेरी जिंदगी में प्यार…

बता दें कि पलक तिवारी ने इब्राहिम और अपने अफेयर के रुमर्स पर बोला है- मैं इस तरह की खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं क्योंकि ये मेरे काम, मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है. मेरी लाइफ में प्यार कभी कैल्क्यूलेट करके या प्रीडिक्ट करके नहीं हो सकता है और इसलिए इस समय मैं अपना पूरा ध्यान सिर्फ काम पर लगाना चाहती हूं.