पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है और पंकज त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में भी काम किया है. कई मशहूर फिल्मों में अपने टैलेंट के कारण पंकज त्रिपाठी ने जानवर दिया है और पंकज त्रिपाठी के इस टैलेंट के कारण है उनका नाम आज बहुत बड़ा हो गया. आज हम आपको पंकज त्रिपाठी की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं.
बॉलीवुड जगत में कलाकार की असली पहचान उसके नाम से नहीं बल्कि उसके अभिनय से होती है. यूं तो इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिनकी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने में मदद की. उन्हीं में एक हैं पंकज त्रिपाठी जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी अपनी पहचान बनाई हुई है.
पंकज त्रिपाठी ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. उनकी कड़ी मेहनत और तपस्या का ही यह रिजल्ट है जो आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. पंकज त्रिपाठी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी सहित कुछ तस्वीरें अपने अकाउंट पर साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सुखद पूर्वक पूरा हुआ 17 साल का सफर
आपको बता दे कि 15 जनवरी को पंकज त्रिपाठी की शादी की सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर अभिनेता ने अपनी शादी की तस्वीरों सहित कुछ नई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनकी यह तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है. पंकज त्रिपाठी ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा 17 साल हुए आज परिणय सूत्र में…. इस सुखद यात्रा की कुछ यादें..
आपको बता दें कि स्ट्रगल के टाइम में उनकी पत्नी ने उनका बहुत सहयोग किया था और पत्नी नौकरी करती थी और साथ ही साथ पंकज त्रिपाठी अपने एक्टिंग के लिए जगह-जगह इंटरव्यू देते थे.