करोड़पति होने के बाद भी सादगी से जिंदगी जीती है राधिका मर्चेंट,जानिए अंबानी की बहू के बारे में कुछ खास बातें

अंबानी के छोटे बेटे की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। एक बता दें कि राधिका मर्चेंट देखने में बेहद खूबसूरत है। आपको बता दें कि राधिका बेहद सादगी से अपनी जिंदगी मिलती है और बेहद खूबसूरत और करोड़पति होने के बाद भी वह बिल्कुल दिखावा करना पसंद नहीं करती।

IMG 20230206 WA0007

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त हैं लेकिन धीरे-धीरे उनको एक दूसरे से प्यार हो गया और अब दोनों शादी के बंधन में जल्द बंधने वाले हैं। अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड के तमाम सितारे और बड़े बड़े बिजनेसमैन पहुंचे थे।

IMG 20230206 WA0010

बात अगर राधिका मर्चेंट की प्रॉपर्टी की करें तो राधिका मर्चेंट के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है और उनके पिता अरबों के मालिक हैं। राधिका मर्चेंट के पिता भारत के प्रमुख दवा कंपनी इनको हेल्थ केयर के सीईओ और अरबपति उद्योगपति बिरेन मर्चेंट है और राधिका उनकी इकलौती बेटी है।

IMG 20230206 WA0009

राधिका मर्चेंट भी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास लगभग 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. वहीं, उनके पापा के पास करीब 755 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बता दें कि वीरेन मर्चेंट भी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं.

राधिका ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर के अंडर पूरी की है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी.