फिर से आदिल खान के साथ घर बसाएंगी राखी सावंत? राखी ने कहा रमजान तक आदिल को आ जाना चाहिए जेल से बाहर

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है और बॉलीवुड के गलियारों में उनका बेहद नाम है क्योंकि अक्सर राखी सावंत बॉलीवुड के गलियारों में लोगों को हंसाते रहते हैं.

images 2023 03 16T181715.749

आपको बता दें कि राखी सावंत काफी लंबे समय से परेशानियों में चल रही है और एक बार फिर से राखी सावंत के जिंदगी में मुश्किलों ने दस्तक दिया है .

images 2023 03 16T181634.778

राखी सावंत की मां का निधन हो गया है और वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत के पति ने भी उन्हें धोखा दे दिया है. राखी सावंत के पति के धोखे के बाद राखी पूरी तरह से टूट गई है.

images 2023 03 16T181706.565

राखी ने अपने पति को जेल तो भिजवा दिया लेकिन राखी के मन में अपने पति के लिए आज भी बेइंतहा मोहब्बत है. राखी सावंत का दिल अपने पति के बिना रहने का बिल्कुल नहीं हो रहा है यही वजह है कि राखी सावंत चाहती है कि उनके पति जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाए.

images 2023 03 16T181647.721

राखी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और उसे स्टेटमेंट में कहा है कि मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द आदिल खान बाहर जेल से आ जाए और रमजान तक तोरा दिल को जेल से बाहर आ ही जाना चाहिए.