बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी किया है और शादी के बाद दोनों की एक बेटी है जिससे दोनों बेहद प्यार करते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के जैसे रणबीर और आलिया ने भी अपनी लाडली बेटी के लिए 9 फोटो पॉलिसी रूल जारी किया है।
रणबीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैरंट बनने की फिल्म सबसे अलग होती है जिसमें आप एक वक्त में यह सब महसूस करते हैं और आपको पता चलता है कि आपके बच्चे से ज्यादा जरूरी इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
अपनी बेटी को लेकर अपने प्यार के बारे में बात करने से डरते हैं. रणबीर की बेटी राहा ने उनकी जिंदगी में आकर जो खुशियां भरी हैं उसका मुकाबला कोई इंसान, फिल्म या कुछ और नहीं कर सकता. सब एक साथ हो रहा है. मुझे इस बारे में बात करने में भी डर लगता है, क्योंकि आपके अंदर इतना प्यार भरा है. आपके अंदर एक अजीब-सा डर होता है. क्या ये डर कभी जाएगा?’
‘वो मेरी आखिरी सांस तक मेरे साथ’
रणबीर ने आगे कहा, ‘मुझे जो प्यार और खुशी राहा से मिलती है, वह दुनिया के किसी शख्स, किसी फिल्म या किसी और चीज से नहीं मिली. कभी ख्याल आता कि क्या ये खुशी मुझसे दूर हो जाएगी? लेकिन, मुझे पता है कि सिर्फ यही एक खुशी है जो मेरी आखिरी सांस तक मेरे साथ है.’