हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम परिवार में जन्मी है रानी चटर्जी, जानिए क्यों मुस्लिम से हिंदू बनी रानी चटर्जी,क्या है बंगाली नाम से कनेक्शन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे धाकड़ एक्ट्रेस रानी चटर्जी को लोग बेहद पसंद करते.रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और उनकी सभी फिल्मों को लोग बेहद पसंद.अब तो बता दे की रानी चटर्जी को लोग भोजपुरी के इंडस्ट्री की सोनाक्षी सिन्हा के नाम से भी जानते हैं.

images 2023 02 07T124738.204

भोजपुरी की दुनिया में उन्होंने हिट फिल्में दी है साथ ही साथ उन्होंने आइटम डांस भी किया है. आपको बता दें कि रानी चटर्जी हिंदू नहीं है बल्कि वह एक मुस्लिम परिवार से तालुकात रखती है.

rani1

रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है. तो बता देते एक मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल दिया. भोजपुरी में कई बड़े फिल्मों में काम किया है. बताने की पहली फिल्म के सेट पर रानी चटर्जी का नाम बदल दिया गया और उन्होंने अपना नाम साहिबा सेक्सी रानी चटर्जी कर लिया. 14 साल की उम्र में साल 2004 में ससुरा बड़ा पैसा वाला फिल्म मे रानी चटर्जी ने खूब नाम कमाया था.

images 2023 02 07T124707.283

इस दौरान डायरेक्टर ने जब पूछा कि उनका नाम क्या है तब उन्होंने अपना नाम रानी बता दिया. उनका नाम बदला गया ताकि मंदिर में फिल्मों की शूटिंग करने के दौरान किसी भी तरह का विवाद ना जाए इसलिए रानी चटर्जी का नाम बदलकर साहिबा से रख दिया गया. नाम कमाया और उसके बाद वह सुपर हिट एक्ट्रेस बन गई. नाम बदलने से उनके परिवार के लोग नाराज हुए लेकिन बाद में सभी लोग मान गए.