शादी के 11 महीने बाद रेखा के पति ने कर लिया था सुसाइड,सुसाइड नोट में रेखा के लिए लिखी थी बड़ी बात

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह चर्चा में बनी रहती है. रेखा की पर्सनल लाइफ बहुत ही चर्चा का विषय हमेशा बनी रहती है.

images 2023 03 11T102458.428

बता दें कि रेखा का सबसे पहला नाम विनोद मेहरा से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों ने चोरी-छुपे शादी भी कर ली थी लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिक सका.

images 2023 03 11T102503.790

रेखा ने कर ली गुपचुप शादी

इसके बाद फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान रेखा अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलीं. दोनों ने इसके बाद साथ में कई फिल्मों में काम किया और एक-दूसरे के करीब आ गए. अमिताभ शादीशुदा थे तो ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका और सिलसिला की शूटिंग के बाद अमिताभ-रेखा हमेशा के लिए अलग हो गए.

images 2023 03 11T102355.521

इसके बाद रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर सबको चौंका दिया. कहा जाता है कि रेखा ने ही मुकेश को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने चंद महीनों की मुलाकात के बाद ही शादी कर सबको चौंका दिया.

images 2023 03 11T102407.878

मुकेश ने लगा ली फांसी

कुछ महीने तक सबकुछ ठीक चला लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही मुकेश ने रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस कदम से हर कोई दंग रह गया.मुकेश ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उन्होंने साफ़ कर दिया था कि वो रेखा के लिए फूटी कौड़ी छोड़कर नहीं जा रहे हैं क्योंकि वो खुद सक्षम हैं और कमा लेंगी.कहा जाता है कि मुकेश डिप्रेशन में थे. मुकेश की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रेखा पर कई आरोप लगाए थे. मुकेश के भाई ने यहां तक कहा था कि रेखा न मुकेश से सिर्फ पैसों के लिए रिश्ता जोड़ा था.