शादी के 11 महीने बाद ही रेखा के पति ने कर ली थी सुसाइड, सुसाइड नोट में रेखा के पति ने रेखा को लेकर लिखी थी यह बड़ी बात

रेखा बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम है और आज फिर मुझसे दूर रहते हुए भी रेखा करके स्टारडम कम नहीं हुआ है. बॉलीवुड के गलियारों में रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी के किस्से गूंजते रहते हैं और लोग आज भी दोनों की लव स्टोरी के चर्चे करते रहते हैं.

एक समय था जब अमिताभ बच्चन रेखा के प्यार में पागल थे लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो और यह है कि जया बच्चन का हाथ अमिताभ बच्चन ने थाम लिया. उसके बाद रेखा ने भी शादी कर ली लेकिन रेखा की किस्मत बहुत ही खराब निकली. शादी के 11 महीने बाद ही उनके पति ने सुसाइड कर लिया.

images 2023 01 27T171705.762

आपको बता दें कि रेखा की शादी बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ साल 1990 में हुई थी. इस शादी की उस समय खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, जल्द ही रेखा और मुकेश की शादीशुदा लाइफ पर ग्रहण लग गया था. असल में शादी के कुछ ही समय बाद रेखा और मुकेश अग्रवाल के बीच अनबन होने लगी थी.

images 2023 01 27T171618.914

वहीं, कहते यहां तक हैं कि मुकेश शादी के बाद से ही डिप्रेशन में चले गए थे और 11 महीने में ही उन्होंने रेखा के दुपट्टे से ही फांसी लगा ली थी. आपको बता दें कि, मौत को गले लगाने से पहले मुकेश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इस सुसाइड नोट में मुकेश ने रेखा को लेकर कुछ बातें लिखीं थीं. मुकेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, ‘मैं अपनी प्रॉपर्टी में से रेखा के लिए कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा हूं, वे इतनी सक्षम हैं कि खुद कमा सकती हैं’.

images 2023 01 27T171750.218

आपको बता दें कि मुकेश की डेथ के बाद रेखा के ऊपर कई संगीन इल्जाम तक लगाए गए थे, एक्ट्रेस को ही मुकेश की मौत का जिम्मेदार तक बताया गया था. यहां तक कि रेखा के ऊपर ‘वैम्प’ होने का ठप्पा भी लग गया था.

images 2023 01 27T171630.231

बहरहाल, मुकेश अग्रवाल के भाई ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि, ‘जिन्हें ऐसा लगता है कि रेखा ने सिर्फ पैसों के लिए मुकेश से शादी की थी तो मैं उन लोगों को बता दूं कि रेखा ने हम लोगों से कभी किसी चीज़ के लिए डिमांड नहीं की थी’.