भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया और एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का रिएक्शन सामने आया है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट दिसंबर के महीने में हो गया था जब वह अपने परिवार के साथ नया साल मनाने जा रहे थे. इस दौरान बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई और अपनी जान बचाते हुए बड़ी मुश्किल से वह बाहर आ पाए.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने पहली बार इस संबंध को लेकर एक्सीडेंट के बाद कमेंट किया है.
25 साल के ऋषभ पंत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर.’ वह एक पैर के सहारे ही खड़े दिख रहे हैं.
Rishabh pant के फोटो शेयर करने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी कमेंट किया. ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को ‘Fighter’ कहा, साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की.
ईशा नेगी सोशल मीडिया पर कई बार ऋषभ पंत ने लिए पोस्ट कर चुकी हैं. ऋषभ पंत की हर एक खास पारी पर ईशा नेगी पोस्ट करती हैं. लेकिन वह पंत के एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया से दूर चल रही थीं.
ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से ईश नेगी को डेट कर रहे हैं. साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तब पंत ने खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था.