बेहद क्यूट है रोहित शर्मा की बेटी समायरा,लाईमलाईट से रहती है दूर,देखे तस्वीरें

रोहित शर्मा टीम इंडिया के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और अभी वह टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के क्षेत्र में जितना नाम कमाए हैं उतना ही वह पर्सनल लाइफ में भी अच्छे से अपनी सारी जिम्मेदारी निभाते हैं।

images 2023 03 03T100210.664

रोहित शर्मा ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी किया था और अब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ काफी अच्छी लाइफ में सेटल हो गए हैं। रोहित शर्मा की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा शर्मा है और वह देखने में बेहद क्यूट है।

images 2023 03 03T100254.081

समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तब उनकी वाइफ रितिका ने मुंबई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। रोहित शर्मा अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर अपनी बेटी के साथ वायरल होती रहती है।

images 2023 03 03T100155.253

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ भी कई बार उनकी बेटी देखी जाती है और क्रिकेट मैदान में अपने पिता को समायरा सपोर्ट करती दिखती है। समायरा शर्मा वैसे तो लाइमलाइट में नहीं बनी रहती है क्योंकि वह सोशल मीडिया से दूर ही रहती है।

images 2023 03 03T100130.674

लेकिन उनके पापा के साथ अक्सर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैन शेयर करते रहते हैं जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। समायरा अब बड़ी हो चुकी है और वह अपने पापा की तरह गोल मटोल दिखती है।

images 2023 03 03T100124.583

समायरा कभी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग अक्सर वेट करते हैं कि कब उनके पापा रोहित शर्मा अपनी लाडली बेटी का तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की बेटी से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।