समस्तीपुर के लाल ने किया कमाल,इंडियन आइडियल में बिहार के लाल ने मचाया,अमरजीत को हिमेश रेशमिया ने दिया बड़ा ऑफर

बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर ने रातों-रात गाना गाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. आपको बता दें कि बिहार के लाल ने कमाल कर दिखाया है और वह सिर्फ अब बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में छा गए हैं.

Amarjit is a resident of Patori village in Samastipur Bihar. 750x415 1

अमरजीत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें सोनू सूद ने अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया इसके बाद वह मुंबई चले गए. इसी बीच उनके जिंदगी नहीं उठा लिया और अमरजीत को अब इंडियन आइडियल में गेस्ट के रुप में बुलाया गया.

Composer Himesh Reshammiya offered Amarjeet to sing a song 750x429 1

बीते शनिवार की रात इंडियन आइडियल के मंच पर अमरजीत ए स्पेशल गेस्ट के रुप में पहुंचे थे. आपको बता दें कि हम अर्जित को इंडियन आइडियल के मंच पर देखकर बिहार के लोगों को काफी खुशी हुई और बिहार के सभी लोगों को काफी गर्व महसूस हो रहा था. अगले सीजन में अमरजीत को इंडियन आइडियल में आने का न्योता भी दिया गया है.

Prabhatkhabar 2023 03 bdef0433 22d9 4705 a306

अगले सीजन में गाने का किया ऑफर

इंडियन आइडल में हिमेश रेशमिया ने अपना गाना-तेरे बिन अधूरी है दर्दे बेखुदी मेरी, तेरी आशिकी ने मारा तू है जिंदगी मेरी…’ अमरजीत से गवाया. रेशमिया ने कहा कि इस गाने को मो. इरफान ने अपनी आवाज देकर रिकॉर्ड किया था. मगर इस गाने के कंपोजीशन को फ्रेशनेस आपने दिया, इसलिए यह गाना आपका. हिमेश ने बताया कि वह इसी सप्ताह इस गाने को रिकॉर्ड करेंगे

Prabhatkhabar 2023 03 bdef0433 22d9 4705 a306 7c1bf4d4539f amarjeet 800x445 1

. इतना ही नहीं गायक, गीतकार और कंपोजर विशाल ददलानी ने अमरजीत की आवाज को इंक्रेडिबल बताते हुए कहा कि जहां आप खड़े हैं, ये स्टेज लोगों को स्टार बनाकर ही छोड़ता है. आपकी आवाज दिल में आकर लगती है. आप मेरे स्टूडियो में शेखर से मिलें, ताकि हम लोग दो-चार गाने साथ मिलकर गा सकें. लेखक मनोज मुंतशिर ने भी अमरजीत की गायिकी को सराहा.