बेहद खूबसूरत है शाहिद कपूर की पत्नी,शाहिद अपनी पत्नी का रखते है बच्चे की तरह ख्याल,देखे तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. मीरा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की बातें भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

images 2023 02 26T141044.806

मीरा राजपूत बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. यही वजह है कि मीरा की तस्वीरें इन दिनों ट्रेंडिंग्स में हैं.

images 2023 02 26T141028.380

मीरा इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स तो उनकी इस तस्वीर को इतना पसंद कर रहे थे कि उन्होंने मीरा की खूबसूरती का राज भी पूछ लिया था.

एक्ट्रेस मीरा राजपूत से कई बार उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सवाल किया गया, लेकिन वह हर बार इससे इनकार करती रही हैं.

images 2023 02 26T140952.452

मीरा ने कहा था कि वह अपनी लाइफ में खुश हैं और फिलहाल उनका इरादा बॉलीवुड में एंट्री का नहीं है क्योंकि वह एक्टिंग से दूर ही रहना चाहती हैं.

images 2023 02 26T140946.077

मीरा राजपूत को कई बी-टाउन पार्टीज़ में स्पॉट किया गया था. वह शाहिद कपूर के साथ कई पार्टीज़ में पहुंची थीं.मीरा राजपूत अक्सर वैकेशन मनाने पति शाहिद कपूर के साथ बाहर जाती हैं. यहां से मीरा राजपूत ने ये तस्वीर भी शेयर की थी.