अपने सास-ससुर की लाडली है सिंगर नेहा कक्कर,जॉइंट फैमिली में रहती है सिंगर,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

नेहा कक्कर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर है और उन्होंने अपने मेहनत और काबिलियत के बदौलत बहुत बड़ा नाम हासिल किया है। एक समय था जब नेहा कक्कर जगराते में जाकर गाना गाती थी लेकिन आज एक ऐसा समय भी आया है जब वह देश की बहुत मशहूर सिंगर बन गई है।

images 2023 03 27T123614.840

बता दें कि नेहा कक्कर ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी किया है और शादी के बाद एक्ट्रेस एक जॉइंट फैमिली में रहती है। नेहा कक्कर अपने पति और अपने सास-ससुर की लाडली है।

images 2023 03 27T123340.956

नेहा कक्कड़ ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं और बॉलीवुड में आज उनका बहुत बड़ा नाम बन चुका है। नेहा कक्कर को कोई भी ऐसा नहीं है जो नहीं जानता हो नेहा कक्कर अपने मेहनत के बदौलत बहुत बड़ा नाम हासिल कर चुकी है।

images 2023 03 27T123258.587

आपको बता दें कि नेहा कक्कर ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की है और रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कर से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।

नेहा कक्कड़ सिर्फ रोहनप्रीत सिंह की ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की लाडली है और पूरा परिवार उनसे बेहद लाड लड़ा ता है।

images 2023 03 27T123247.353

सिंगर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती है जिसे सभी लोग बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें कि नेहा कक्कर कि आजकल कई गानों को नया करके गाने के कारण उनका काफी ज्यादा नाम हो गया है।

images 2023 03 27T123230.065

नेहा कक्कर के गानों में बतौर एक्ट्रेस नजर आती है यही वजह है कि उनका नाम और भी ज्यादा बन गया है।