केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को हुई और शादी की तस्वीरें रह-रहकर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें फिर से सामने आई है जिस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं.
आपको बता दें कि इन तस्वीरों में अथिया शेट्टी की बेहद खूबसूरत लग रही है और उनकी खूबसूरती के दीवाने सभी लोग हो रहे हैं. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं क्योंकि यहां पर एक बाप और बेटी साथ ही साथ एक मां और बेटी का प्यार दिख रहा है.
अथिया शेट्टी ने शेयर की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज
अथिया शेट्टी ने शेयर की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज
अथिया धीरे-धीरे करके इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के फंक्शन्स की फोटोज शेयर कर रही हैं. कुछ देर पहले अथिया ने एक प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस की खूबसूरती और चेहरे के निखार ने सभी का दिल जीत लिया है.
इस फोटो में अथिया का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनकी मुस्कान दिख रही है. अथिया को चारों ओर से उनके पापा, एक्टर सुनील शेट्टी ने पकड़ा हुआ है और एक्ट्रेस ने भी अपने दोनों हाथों से उनका हाथ थामा हुआ है.
इस फोटो में अथिया शेट्टी सिर झुकाए बैठी हुई हैं और उनकी मां, मना शेट्टी कोई रस्म निभा रही हैं. फोटो में और भी गेस्ट्स नजर आ रहे हैं और खूबसूरत डेकॉर की भी झलक दिख रही है.