श्रीदेवी नहीं चाहती थी फिल्मों में काम करें उनकी बेटी जानवी कपूर, इसके पीछे थी यह बड़ी वजह

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थी और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका नाम आज भी बॉलीवुड के गलियारों में गूंजता रहता है.

images 2023 02 18T114844.744

देवी की तरह उनकी बेटी जानवी कपूर भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम करती है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. धड़क फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आज वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भी बन चुकी है.

images 2023 02 18T115433.308

लेकिन श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी जानवी कपूर फिल्मों में काम करें और श्रीदेवी का मानना था कि यह इंडस्ट्री बिल्कुल अच्छी नहीं है।

images 2023 02 18T114810.183

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने खुद ये बात कही थी. उन्‍होंने कहा था, ‘उसे फिल्म (स्टूडेंट ओग द इयर 2) करनी थी और पहले मैं इस बात के फेवर में नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि ये इंडस्ट्री बुरी है. मुझे इसी इंडस्ट्री ने बनाया है. लेकिन एक मां होने के नाते मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी उसे शादी करता हुआ देखकर. लेकिन उसकी खुशी ज्यादा मायने रखती है. अगर वो एक कामयाब एक्ट्रेस बनती है तो मुझे गर्व होगा.’

images 2023 02 18T114721.381

बता दें क‍ि ये जाह्नवी की पहली फिल्म है, जबकि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान की प्रसिद्ध विदेशी निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के बाद यह दूसरी फिल्म है. धड़क’