ब्लू क्रॉप टॉप में श्रीदेवी की लाडली बेटी जानवी ने बिखेरे हुस्न के जलवे, तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस

श्रीदेवी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसकी कभी भी कोई फिल्म में काम करके उस फिल्म में जान डाल देती थी.

images 2023 02 18T114658.990

आपको बता दें कि श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और आज वह भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है. जानवी कपूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

images 2023 02 18T114650.790

आपको बता दें कि जानवी कपूर ने ब्लू क्रॉप टॉप में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है जिसको देखकर फैंस का दिल धड़कने लगा है.इस ब्लू कलर के क्रॉप टॉप में वह बेहद खूबसूरत दिख रही और उनकी खूबसूरती देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.

images 2023 02 18T114640.740

बता दें कि जानवी कपूर की स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं और उनकी खूबसूरती देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई है. इस ब्लू कलर के क्रॉप टॉप में जानवी कपूर एकदम एंजेल के जैसे दिख रही है.

images 2023 02 18T114621.653

धड़क फिल्म से जानवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वैसे श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी जानवी कपूर फिल्मों में काम करें लेकिन उन्होंने यह भी कहा था अगर जानवी कपूर टॉप एक्ट्रेस बनती है तो मुझे बहुत खुशी होगी.