शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम से रखा गया स्टैंड का नाम। देखिए तस्वीरें।

क्रिकेट अगर किसी नाम के बिना अधूरा है तो वह नाम सचिन तेंदुलकर है। आज इस खिलाड़ी को पूरी दुनिया भर में सम्मान मिलता है। इसी का एक नजारा यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में देखने को मिला जहां सचिन तेंदुलकर के नाम पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया।

 

सचिन के 50वें बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए यूएई ने उन्‍हें  तोहफा दिया है। यह तोहफा देने के लिए शारजाह में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

FB IMG 16824169093615358 1

सचिन तेंदुलकर स्‍टैंड के नामकरण समारोह के दौरान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर खुद वहां उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन फैन्‍स यूएई की तरफ से दिए गए इस तोहफे से काफी खुश हैं।

FB IMG 16824169151739660

सचिन ने इस स्‍टेडियम में दो ऐसी पारी 25 साल पहले खेली थी जिसके कारण उन्‍हें डेजर्ट स्‍टॉर्म के नाम से भी जाना जाता है।

FB IMG 16824168965774043
तेंदुलकर ने एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाए और 34 स्टेडियमों में खेले, लेकिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उनके 7 शतक शामिल हैं और आज भी दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा उनकी सराहना की जाती है और जश्न मनाया जाता है।

FB IMG 16824169857301313