पहली नजर में वकील पर दिल हार बैठे थे स्टीव स्मिथ, बेहद खास है स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की लव स्टोरी

विश्व के कई बड़े प्लेयर है जिनकी लव स्टोरी बेहद खास है और इनकी लव स्टोरी को लोग अपना आइडियल मानते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटरी स्टीव स्मिथ ने भी अपनी लव स्टोरी में चार चांद तब लगाया जब उन्हें पहली नजर में ही एक वकील से प्यार हो गया.

images 2023 03 13T165647.715

कई सालों तक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को डेट किया और साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली. उनकी वाइफ एक प्रतिष्ठित वकील है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज में गिने जाते हैं.

images 2023 03 13T165611.947

साल 2011 में पहली बार उनकी मुलाकात डैनी से हुई उसके बाद उन्होंने देनी को डेट करना शुरू किया. आपको बता दें कि लंबे समय तक स्मिथ ने डैनी को अमेरिका के रॉकफेलर सेंटर में जाकर प्रपोज किया और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली.

images 2023 03 13T165623.898

क्रिकेटर स्मिथ की पत्नी पेशे से एक प्रतिष्ठित वकील है. आपको बता दें कि देखने में स्टीव स्मिथ की पत्नी बेहद खूबसूरत है और उनकी नीली आंखें सब को बेहद पसंद आती हैं.

2 3

स्टीव स्मिथ अपनी पत्नी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. उनकी पत्नी की नीली आंखें और सोशल वर्क के कारण उनकी पत्नी का भी एक अलग इमेज इन एरिया में है.