सुनील शेट्टी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और आज भी उनका नाम काफी ज्यादा बॉलीवुड में होता है. आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है और उम्र बढ़ने के साथ भी सुनील शेट्टी की पत्नी की खूबसूरती कम नहीं होती है.
साल 1992 में आई फिल्म बलवान से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी अक्सर खबरों में रहते हैं. लगभग 110 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी के अभिनय की दुनिया दीवानी थी. दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, रक्षक, बाॅर्डर, भाई, हेराफेरी, धड़कन जैसी कई फिल्मों से सुनील शेट्टी ने लोगों का दिल जीता है.
आज हम सुनील शेट्टी के करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी के बारे में बताएंगे जो अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी बिजनेस की दुनिया में काफी आगे हैं. उनके हुस्न के आगे फिल्मी एक्ट्रेसेस भी फेल हैं.
माना को उनकी कमाई के कारण लेडी अंबानी’ भी कहा जाता है. बताया जाता है कि सुनील से ज़्यादा कमाई उनकी पत्नी करती हैं. माना रियल एस्टेट के कारोबार में काफी एक्टिव हैं. वो सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं. इन सबके अलावा माना का अपना लाइफस्टाइल स्टोर भी है.