बेहद हॉट और खूबसूरत है सुनील शेट्टी की पत्नी,46 साल की उम्र में भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है हॉटनेस में पीछे

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और आज भी उनका नाम काफी ज्यादा बॉलीवुड में होता है. आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है और उम्र बढ़ने के साथ भी सुनील शेट्टी की पत्नी की खूबसूरती कम नहीं होती है.

images 2023 01 28T114059.989

साल 1992 में आई फिल्म बलवान से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी अक्सर खबरों में रहते हैं. लगभग 110 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी के अभिनय की दुनिया दीवानी थी. दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, रक्षक, बाॅर्डर, भाई, हेराफेरी, धड़कन जैसी कई फिल्मों से सुनील शेट्टी ने लोगों का दिल जीता है.

images 2023 01 28T113948.547

आज हम सुनील शेट्टी के करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी के बारे में बताएंगे जो अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी बिजनेस की दुनिया में काफी आगे हैं. उनके हुस्न के आगे फिल्मी एक्ट्रेसेस भी फेल हैं.

images 2023 01 28T114002.660

माना को उनकी कमाई के कारण लेडी अंबानी’ भी कहा जाता है. बताया जाता है कि सुनील से ज़्यादा कमाई उनकी पत्नी करती हैं. माना रियल एस्टेट के कारोबार में काफी एक्टिव हैं. वो सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं. इन सबके अलावा माना का अपना लाइफस्टाइल स्टोर भी है.