सनराइजर्स की टीम को लगा बड़ा झटका। वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर।

अधिकांश मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अब एक और झटका लगा है जब इसके ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

 

हालांकि अभी तक के मैच में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।

FB IMG 16825790784627361

ऐसे में लगने लगा था कि वाशिंगटन सुंदर अब लय में वापस आने लगे हैं। इसी बीच उनके इंजरी की खबर आ गई। हालांकि, अभी उनकी जगह कोई भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।

FB IMG 16825791473654758

सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण IPL 2023 से बाहर कर हो गए हैं। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।’ SRH ने सुंदर को IPL 2022 की मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

FB IMG 16825790716603064

सुंदर ने IPL में 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में 58 मैच खेले और 36 विकेट झटके हैं। 58 मैचों में उनके नाम 378 रन है।

FB IMG 16825790911315307