रिया और बंटी सजहेद की नजदीकियां को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल हो रही है। दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अभी इस रिश्ते को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। इन खबरों पर अभी रिया चक्रवर्ती और बंटी सजदेह ने रिएक्ट नहीं किया है।
रिया के डेटिंग की खबर कितनी सच है ये तो रिया चक्रवर्ती ही बाता सकती हैं। रिया चक्रवर्ती पिछले दो सालों से काफी मुसीबत में रही हैं। ईडी से लेकर सीबीआई जांच तक देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
मीडिया को मिली जानकारी की माने तो बंटी सजदेह की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ही रिया के काम को मैनेज करती थी। यही वजह है कि सुशांत केस में उनसे भी पूछताछ की गई थी। बता दें कि बंटी सजदेह स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक बड़ा नाम है।
बंटी सजदेह सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी कॉर्नर स्टोन के सीईओ हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे क्रिकेटर उनके क्लाइंट और दोस्त हैं। बंटी का सलमान खान से भी काफी अच्छा रिलेशन है।