एक जिसके कारण हमेशा के लिए खत्म हो गया फाल्गुनी पाठक का करियर,सालों बाद सामने आया सिंगर के कैरियर खत्म होने की वजह

फाल्गुनी पाठक आज 53 साल की हो गई है और उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े एल्बम्स में काम किए हैं. याद पिया की आने लगी और मैंने पायल है छनकाई जैसे एल्बम में काम करके फाल्गुनी पाठक रातो रात बहुत बड़ी एक्ट्रेस बन गए और उन्होंने बहुत सारे ओपन आने लगे लेकिन उनकी एक जीत के कारण उनका कैरियर खराब हो गया.

images 2023 03 06T083724.390

फाल्गुनी का करियर अचानक पतन की ओर बढ़ने लगा जब उन्होंने अपनी शर्त पर काम करने का फैसला किया था. दरअसल, 1998 में जब फाल्गुनी का पहला म्यूजिक एल्बम ‘याद पिया की आने लगी’ आया, तो इस एल्बम ने लोगों के बीच धूम मचा दिया. अपनी पहले ही एल्बम से मिली जबरदस्त सफलता ने फाल्गुनी के हौसले को काफी बढ़ दिया और फिर उसके अगले ही साल 1999 में उन्होंने अपना दूसरा एब्लम लिरीज किया, जिसका नाम था ‘मैंने पायल है छनकाई’.

images 2023 03 06T083748.240

फाल्गुनी का दूसरा अल्बम भी चल पड़ा.. इस तरह उन्होंने अपने अल्बम से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाती चली गईं, और उस दौर में हर तरफ शादी से लेकर किसी भी तरह की पार्टी में फाल्गुनी के ही गाने बजते सुनाई पड़ते थे, लेकिन इसी दौरान उनसे एक गलती हो गई और अचानक से उनका करिअर डूबने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब उनका पहला एब्लम हिट हुआ था, तब से ही कई म्यूजिक डायरेक्टर उनके लिए फिल्मों में गाना का ऑफर लेकर आया करते थे, लेकिन फाल्गुनी उन सभी ऑफर्स को ठुकराते चली गईं.

images 2023 03 06T083811.942

फाल्गुनी की इस एक जिद ने उनके करिअर को काफी नुकसान पहुंचाया. दरअसल, वह फिल्मों में नहीं गाना चाहती थीं, हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में फाल्गुनी से जब पूछा गया था कि सालों से लो प्रोफाइल के साथ क्यों हैं, तो इस पर उन्होंने कहा था, ‘यह मेरा स्वभाव है. मैं साल भर शो करती हूं, लेकिन मैं इतना मीडिया-सेवी नहीं हूं. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं.’
फाल्गुनी की इस एक जिद ने उनके करिअर को काफी नुकसान पहुंचाया. दरअसल, वह फिल्मों में नहीं गाना चाहती थीं, हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में फाल्गुनी से जब पूछा गया था कि सालों से लो प्रोफाइल के साथ क्यों हैं, तो इस पर उन्होंने कहा था, ‘यह मेरा स्वभाव है. मैं साल भर शो करती हूं, लेकिन मैं इतना मीडिया-सेवी नहीं हूं. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं.’

अपने इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि भले ही उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में गाने के कई ऑफर्स मिले, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें लेने के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा था, ‘मैंने बॉलीवुड को कभी गंभीरता से नहीं लिया. मुझे ऑफर तो मिले थे, लेकिन जब आप बॉलीवुड में एंट्री करते हैं तो आपको दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है. मैं अपने शो और एल्बम करके खुश थी.’