सिनेमा जगत के एक्ट्रेस का रोजाना किसी न किसी से नाम जरूर जोड़ता है और ऐसे में सिनेमा जगत के लोग अपनी पत्नी या फिर पति से बेवफाई कर बैठते हैं. लेकिन आज हम आपको भोजपुरी जगत के कुछ ऐसे एक्टर एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो कि अपने पत्नी के पीछे दीवाने रहते हैं और अपने पत्नी के इशारों पर नाचते हैं.
भोजपुरी जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ अपनी नजदीकियों की वजह से बेहद चर्चा में है। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी एक दूसरे के साथ बेहद पसंद की जाती है लेकिन आपको बता दें कि कई मौकों पर खेसारी इस बात को बता चुके हैं कि वह फिल्मों में कभी भी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनकी पत्नी चंदा को यह सब बिल्कुल ठीक नहीं लगता। इसी बयान को देखकर यह साफ पता चलता है कि यह अभिनेता जोरू का गुलाम है।
भोजपुरी जगत के नामी कलाकार यश भी उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी पत्नी को बेहद प्यार करते हैं। यश और निधि झा की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आती है और आपको बता दें कि निधि झा भोजपुरी जगत की नामी अभिनेत्री रह चुकी है.
निरहुआ भोजपुरी के ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम हमेशा ही नई नई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता रहता है। निरहुआ इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ खूब नजदीकियां बढ़ा रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करने के बाद भी निरहुआ को अपनी पत्नी मनसा देवी से बहुत प्यार है और खुद वह कहते हैं कि उनकी पत्नी की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं जिन्होंने हर संघर्ष में उनका साथ दिया है।
रवि किशन को भोजपुरी में सबसे बड़ा जोरू का गुलाम माना जाता है। दरअसल इस अभिनेता ने कई मौकों पर यह बताया है कि अपनी पत्नी को मनाने के लिए वह उनके पैरों को भी छू लेते हैं। हालांकि यह बात रवि किशन ने मजाक में कही थी लेकिन उनके इसी बयान की वजह से उन्हें भोजपुरी जगत में जोरू का गुलाम कहा जाता है।