उर्वशी रौतेला को अपनी बेगम बनाना चाहता है पाकिस्तान का यह क्रिकेटर,बोला-अगर वह कह दे तो मैं शादी के लिए हु तैयार

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. सिंह साहब दी ग्रेट और सनमरे जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उर्वशी रौतेला का के हिट हुई और उसके बाद वह अपने निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है.

images 2023 04 06T160809.785

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन स्टेटमेंट व अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। महंगी ड्रेसेज और ऐक्सेसरीज कैरी करना उर्वशी का स्टाइल है। इसके अलावा उर्वशी का नाम क्रिकेटर्स के साथ भी जुड़ता रहा है। इस बार पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। मामले को हवा तब मिली जब हाल ही में नसीम ने मीडिया के सामने उर्वशी से शादी करने की ख्वाहिश जता दी। नसीम का ये वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

images 2023 04 06T160719.735

पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था उर्वशी ने

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ पकने की खबरें सामने आने लगी थीं। इसी बीच अब उर्वशी से शादी करने को लेकर नसीम शाह से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में जो कहा वह हैरान करने वाला है। वह बोले, ‘अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर देंगे’। वीडियो में उनको कहते सुना जा सकता है … अगर तैयार है दुल्हन तो मैं शादी कर लूंगा।

आपको याद दिला दें कि 15 फरवरी को नसीम शाह का 20वां जन्मदिन था। जिसे क्रिकेटर ने अपने क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के साथ केक काटकर सेलीब्रेट किया था। जब नसीम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की शादी को लेकर कमेंट किया, तो उर्वशी रौतेला ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे डालीं। उर्वशी रौतेला ने कमेंट में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई।’ नसीम ने भी उर्वशी को शुक्रिया कहा था।