अमिताभ बच्चन को महानायक बनाने में इस शख्स की है बड़ी भूमिका,इस शख्स की मदद से अमिताभ बने देश के सुपरस्टार

अमिताभ बच्चन बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है. अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी में नाम और शोहरत सब कुछ कमाया है लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा एक्टर बनाने में किसका हाथ है.

images 2023 02 27T093025.468

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा एक्टर बनाने में प्रकाश मेहरा कहां थे और प्रकाश मेहरा जो कि एक डायरेक्टर है उन्होंने बचपन में कई संघर्ष किए हैं.

images 2023 02 27T092952.562

अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा महानायक बनाने का श्रेय प्रकाश मेहरा को जाता है. फिल्म निर्देशक के ममेरे भाई ने प्रकाश मेहरा के बचपन के कई संघर्षों का खुलासा किया. एक समय था जब प्रकाश मेहरा नाई की दुकान पर काम करते थे और वहीं से उनके निर्देशकों से पहचान हुई.

images 2023 02 27T092941.395

प्रकाश मेहरा के ममेरे भाई ने बताया कि अमिताभ बच्चन जब अपने करियर में बहुत परेशान हो गए थे तब उनकी मुलाकात प्रकाश मेहरा से हुई और दोनों को कैरियर में एक दूसरे की सहारा की जरूरत थी उस समय प्रकाश मेहरा ने एक फिल्म बनाई जिसका नाम जंजीर था और जंजीर फिल्म से अमिताभ और प्रकाश मेहरा दोनों की जिंदगी में काफी बड़ी उड़ान हुई.

अमिताभ बच्चन और प्रकाश मेहरा के जोड़ी ने 1976 में हेरा फेरी में भी कमाल दिखाया. इसमें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना साथ में दिखे जिसे लोगों ने खूब पसंद किया इसके बाद प्रकाश मेहरा के एक से बढ़कर एक हिट फिल्में आई और सभी फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को स्टार बना दिया.