रोहन बोपन्ना भारतीय टेनिस स्टार हैं. 27 जनवरी 2013 को सानिया मिर्जा और रोहन ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में हार गए. जहां सानिया ने ग्रैंड स्लैम करियर से इस्तिफा भी दिया. भारतीय जोड़ी को हार मिली. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफें हुई.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दौरान रोहन को चीयर करने उनकी वाइफ सुप्रिया अन्नैया भी पहुंची थी. सोशल मीडिया पर रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया अन्निया. भी चर्चा में रही. जानिए क्या करती हैं सुप्रिया अन्निया.
सुप्रिया पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं. वह रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलपमेंट फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. वे लिखती भी हैं. ऐसा उनकी इंस्टाग्राम @supriya.perspective के प्रोफाइल के बायो में लिखा है.