हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी के लिए हर दिन कोई न कोई बुरी खबर आती रही है. रिपोर्ट आने के बाद से उनकी टोटल संपत्ति आधे से भी कम हो गई है. मगर, इसी बीच मुसीबतों में फंसे अडानी के घर पर हाल ही में खुशियां आई हैं. जी हां, जल्द ही उनके घर पर शहनाई बजने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई हो गई है. जल्द ही उनके छोटे बेटे भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
जीत अडानी की सगाई अहमदाबाद में हुई है. इसमें उनके सभी क्लोज रिलेटिव और दोस्त शामिल हुए थे. जब से जीत की सगाई हुई है सबके मन सवाल उठ रहा है कौन है उनकी होने वाली छोटी बहू? जीत की सगाई डायमंड कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह से हुई है.
अडानी के घर बजने वाली है शहनाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी के बेटे की सगाई 12 मार्च को हुई है. उनकी सगाई हीरा कारोबारी की बेटी जैमिन शाह से हुई है. हालांकि, शादी की तारीख का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. सगाई को बहुत ही प्राइवेट तरीके से अहमदाबाद में किया गया था. इसमें दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.
आपको बता दें, अडानी परिवार की छोटी बहू कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं.जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. साल 2019 से वो अडानी ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में साल 2022 में अडानी ग्रुप का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया. जीत अडानी पोर्ट्स, अडानी डिजिटल लैब्स जैसे सेक्शन का कामकाज देखते हैं.
कौन हैं ‘छोटी बहू’ दीवा शाह?
अडानी परिवार की छोटी बहू दीवा जैमीन शाह हीरा कारोबारी की बेटी हैं. बड़ी बहू की तरह दीवा भी कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जैमिन, दीवा सी. दिनेश एंड को. लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं. उनके पिता जाने-माने हीरा कारोबारी हैं. उनकी डायमंड कंपनी मुंबई और सूरत में बेस्ड है. आपको बता दें कि गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि श्रॉफ कॉरपोरेट लॉयर है.