नहीं सुधरी ऊर्फी जावेद:एक बार फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया है ऐसी तस्वीरें कि लोग हो गए गुस्सा,उर्फी की चोटी पर टिकी लोगों की निगाहें

ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन कहा जाती है और अक्सर सोशल मीडिया पर वह अजीबोगरीब कपड़े पहनती है जिसकी वजह से लोग काफी उन्हें ट्रोल करते हैं. कभी उर्फी जावेद ब्लड की बनी ड्रेस तो कभी किसी सिम की बनी ड्रेस पहन लेती हैं ऐसा करने से लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं और लोगों को लगता है कि उर्फी जावेद सच में पागल है.

IMG 20230402 WA0062

कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने कहा था कि वह अजीबोगरीब कपड़े पहनना छोड़ देगी और अब ऐसे कपड़े से दूर रहेगी लेकिन एक बार फिर से उर्फी जावेद में वही काम किया है और उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अतरंगी कपड़े पहन लिया है.

IMG 20230402 WA0061

सतरंगी ड्रेस में उर्फी जावेद बेहद हॉट और कुल लग रही हैं और उनकी हॉटनेस देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस बार ऊर्फी जावेद शिवलिंग अंदाज में रेड लेदर आउटफिट में नजर आ रही है.

images 2023 04 02T193203.356

उर्फी जावेद ने फोटो में प्लेट वाली कोट पहन रखी है. लेदर के छोटे से टुकड़े से उन्होंने अपने गर्दन को ढका हुआ है जिस पर एक जीप भी लगी है. उर्फी जावेद की चोटी पर लोगों का ध्यान जा रहा है और लोग उनकी छोटी देखकर काफी हंस रहे हैं.

images 2023 04 02T193221.198