ऊर्फी जावेद को बचपन में पिता ने पीटते पीटते कर दिया था बेहोश,कई बार मन में उठे थे सुसाइड के ख्याल,पहली बार एक्ट्रेस ने किया खुलासा

उर्फी जावेद ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ (Humans of Bombay) को दिए एक नए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अपना शहर लखनऊ क्यों छोड़ना पड़ा था. एक्ट्रेस को छोटे कपड़े पहनने पर गंदी निगाहों से देखा तो जाता ही था, साथ ही, उनकए परिवार में उनके पिता का उनकी तरफ व्यवहार बहुत बुरा था. वो कहती हैं कि एक बार उनके पिता ने उन्हें इतना मारा था कि वो बेहोश हो गई थीं. उर्फी जावेद के पिता  ने उन्हें और उनकी मां को जानबूझकर छोड़ दिया था.

images 2023 04 09T113551.456

सुसाइड करना चाहती थीं Uorfi

उर्फी जावेद ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया है कि एक बार, अपनी जिंदगी और उसमें आने वाली परेशानियों से एक्ट्रेस इतना परेशान हो गई थीं कि उनकए दिमाग में सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे. उर्फी जावेद ऐन मौके पर रुक गई थीं और फिर उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो कभी अपनी दिक्कतों के आगे झुकेंगी नहीं, जीवन में अपना संघर्ष जारी रखेंगी.

images 2023 04 09T113533.472

पैसों के लिए एक्ट्रेस ने किये ये काम

उर्फी बताती हैं कि वो सिर्फ 17 साल की थीं जब उन्होंने लखनऊ छोड़ा था और वो दिल्ली भाग गई थीं. दिल्ली में एक्ट्रेस ने ट्यूशन लिए और एक कॉल सेंटर में भी काम किया जिसके बाद वो मुंबई चली गईं. मुंबई में उनके पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें छोटे जॉब करने पड़े, ऑडिशन और इंटरव्यू देने पड़े लेकिन इसके बाद भी उनकी दाल नहीं गली. बगी बॉस ओटीटी से भी जब उर्फी एक हफ्ते में आउट हो गईं, तो एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वो अपने कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करेंगी क्योंकि उन्हें वो सब पसंद है.

उसके बाद से, उर्फी अतरंगी फैशन किआइ ‘क्वीन’ बन गईं और आज वो अबूजानी संदीप खोसला और राहुल मिश्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स के कपड़ों में मॉडलिंग करती हैं.