Urfi Javed की छोटी बहन देखने में लगती है पटाखा, बोल्डनेस में अपनी दीदी उर्फी को छोड़ती है पीछे

उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं और उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहता है. अजीबोगरीब कपड़े पहनने के कारण और फिर जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती है.

urfi javed younger sister dolly javed photos 166175721150

आपको बता दें कि उर्फी जावेद के और भी भाई बहन है जो कि देखने में उर्फी जावेद से भी ज्यादा हॉट और बोल्ड. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद की मां की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी जिसको लोगों ने खूब पसंद किया और लोगों कहना था जोर पर जावेद की मां देखने मे ऊर्फी की छोटी बहन लगती है.

urfi javed younger sister dolly javed photos 166175721100

सोशल मीडिया पर तेजी से ऊर्फी जावेद की छोटी बहन की फोटो वायरल हो रही है. ऊर्फी जावेद की छोटी बहन का नाम डॉली जावेद है और वह सोशल मीडिया सेंसेशन है साथ ही साथ वह अपना बिजनेस संभालते हैं. बोलने से मेवा उर्फी जावेद को पीछे छोड़ती है.

urfi javed younger sister dolly javed photos 166175721140

बहन डॉली जावेद भी अपनी बोल्डनेस को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं. डॉली जावेद ने अपनी ऐसी तस्वीर फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की है जिसमें उनकी बोल्डनेस के खूब चर्चे हो रहे हैं. इसके साथ ही डॉली का ये अंदाज देखने के बाद लोगों का कहना है कि बोल्डनेस के मामले में डॉली उर्फी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.

urfi javed younger sister dolly javed photos 166175721190

डॉली ने पोस्ट की ये तस्वीर

डॉली जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए फैंस को दो ऑप्शंस दिए हैं. इसमें डॉली को वन पीस ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है और वह कैमरे की ओर दिलकश अंदाज में देख रही हैं. उर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह मेरी छोटी बहन है.’ इसके अलावा उन्होंने दो विकल्प दिए है, ‘हॉट या वेरी हॉट.’