राजस्थान के बेटी के फैन है विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी,उठाते हैं इसका पूरा खर्च

राजस्थान की पूजा बिश्नोई ने 3 साल की उम्र से ही एथलीट खेलना शुरू कर दिया और पूरे राजस्थान का नाम आज पूजा बिश्नोई के कारण रोशन हो गया है. पूजा बिश्नोई का सारा खर्चा विराट कोहली और उनके एक फाउंडेशन के द्वारा उठाया जाता है.

1559515 pooja add

जोधपुर की शान बनी पूजा विश्नोई

पूजा विश्नोई का जन्म जोधपुर के गुड़ा विश्नोईयान गांव में 10 अप्रैल 2011 को हुआ था. पूजा की पिता अशोक बेनीवाल एक किसान हैं. 12 साल की हो चुकी पूजा विश्नोई आल इंडिया आईपीएससी टूर्नामेंट (अंडर19) 3000 मीटर दौड़ में जीत कर नाम हासिल कर चुकी हैं. यहीं नहीं पूजा ने चार किलो मीटर क्रॉस कंट्री में भी परचम लहराया है.

1559517 pooja 9

विराट कोहली है फैन

पूजा विश्नोई का खेल को लेकर जस्बा ही है कि कई बार विराट कोहली उनकी तारीफ कर चुके हैं. विराट कोहली फाउंडेशन की तरफ ना सिर्फ पूजा विश्नोई को आगे बढ़ाने के लिए पूरा खर्च वहन किया जा रहा है बल्कि जोधपुर में एक फ्लैट भी दिया गया है.

images 2023 01 27T150516.615
सोशल मीडिया पर पूजा विश्नोई के बहुत फैन्स हैं. जिनके बीच वो अपनी खेल की तैयारी और कुछ फैमिली पिक्चर शेयर करती रहती है.इतनी कम उम्र में पूजा विश्नोई ने जो मुकाम हासिल किया है. उससे पूरा जोधपुर गर्व महसूस करता है.

ओलंपिक 2024 की तैयारी में पूजा विश्नोई

images 2023 01 27T150716.330

पूजा विश्नोई अब ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेना चाहती है. जिसके लिए जी तोड़ मेहनत भी वो कर रही हैं. पूजा तीन साल की उम्र से एथलीट बनने की तैयारी कर रही है . ये ही वजह है कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.

विज्ञापन में पूजा विश्नोई

पूजा विश्नोई बूस्ट हेल्थ ड्रिंक के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है. पूजा विश्नोई उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो खेल में भविष्य बनाना चाहते हैं. पूजा की सफलता ये साबित करती है कि अगर मेहनत की जाएं तो पूरी कायनात मदद के हाथ बढ़ा देती है.