विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी की तस्वीरें अभी तक दुनिया के सामने नहीं आई है.विराट और अनुष्का अक्सर अपनी बेटी के हाइडेन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. विराट कोहली की बेटी की कुछ तस्वीरें लिखो गई थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया वह काफी प्यारी दिख रही थी.
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी अब 2 साल की हो गई है और विराट अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता ते रहते हैं. विराट कोहली की बेटी की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की जाती है और इसमें बाप बेटी का प्यार दिखता है.
विराट अनुष्का की बेटी का नाम है वामिका कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुपचुप तरीके से 2017 में शादी की थी और फिर 11 जनवरी, 2021 को दोनों ने अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) का अपने परिवार में स्वागत किया थ. पिछले महीने कपल ने वामिका का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
विराट-अनुष्का ने अब तक नहीं दिखाया बेटी का चेहर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी को लेकर एक स्ट्रिक्ट नो फोटो पॉलिसी फॉलो की है और अब तक, आधिकारिक तौर पर वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है. इस फोटो में भी वामिका की शक्ल नहीं दिख रही है.
पापा की पीठ पर चढ़ी नजर आईं वामिका कोहली
बता दें कि ये फोटोज विराट-अनुष्का ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो में सबसे आगे अनुष्का हैं और पीछे विराट हैं, जो बेटी वामिका को पीठ पर बैठाकर ऋषिकेश में ट्रेक पर निकले हैं.
वामिका कोहली की ये फोटोस ऋषिकेश की हैं
ऋषिकेश में खींची गई इस फोटो में वामिका अपने पापा विराट कोहली की गोद में हैं और क्रिकेटर उन्हें पानी छुआ रहे हैं. वामिका इस ट्रिप को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
ये हैं वामिका कोहली की फोटोस
इस फोटो में भी आप वामिका कोहली का चेहरा तो नहीं लेकिन उनके पैरों को देख सकते हैं. एक बेबी कैरियर में विराट उन्हें लेकर चल रहे हैं.