एंजल की जैसी दिखती है विराट कोहली की बिटिया रानी, देखिए अनुष्का विराट की बेटी की खूबसूरत तस्वीर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामीका कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल होती है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

images 2023 02 17T104517.467

आपको बता दें कि ऑफिस ईयरली तो अभी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मीडिया में अपनी बेटी की तस्वीर नहीं दिखाई है लेकिन उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लोग उनकी बेटी की तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं सबसे बड़ी बात है कि बामी काकोली देखने में बेहद क्यूट है और उनके तरफ हर किसी का ध्यान आकर्षित होता है.

images 2023 02 17T104426.474

विराट कोहली अपनी बेटी वामीका को बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की हाइडेन फोटो शेयर करते हैं. विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर नहीं की है और फैंस को इंतजार रहता है कि कब ऑफिशियल ही विराट और अनुष्का अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.

images 2023 02 17T104409.697

विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी लगा कर रखी है. एक बार विराट कोहली.ने जब हाफ सेंचुरी मारा था इस खुशी में उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

images 2023 02 17T104351.353 1

हालांकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिक्वेस्ट करने के बाद मीडिया के द्वारा इन फोटो को हटा दिया गया था. अभी कीच समय पहले जब विराट और अनुष्का वृंदावन गए थे तब भी सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी और लोगों ने वामीका को बेहद पसंद किया था।