गुलाबी लहंगा पहनकर यूज़वेंद्र चहल की बीवी ने गिराई हुस्न की बिजलियां,फोटोज देखकर फैन हुए मदहोश

यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा देखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती के आगे कई बॉलीवुड की हसीनाएं फेल हो जाती है. आपको बता दें कि धनश्री वर्मा और गजेंद्र चैनल की लव स्टोरी एक डांस क्लास में शुरू हुई थी.

images 2023 01 25T180528.614

के दौरान दोनों के लव स्टोरी शुरू हुई और बाद में दोनों प्यार के बंधन में बंध गए फिर शादी रचा ली. धंसरी वर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और अच्छी फोटो शेयर करते रहते हैं.

धनश्री वर्मा ने गुलाबी लहंगे में फोटो शेयर किया है जिसको देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं और फैंस को उनकी खूबसूरती दीवाना बनाई जा रही है.

93664043 1

आपको बता दें गुलाबी लहंगे के साथ धन श्री वर्मा ने काफी भारी गहने पहने हुए हैं जो कि काफी खूबसूरत दिख रहे हैं. आपको बता दें कि इन गहनों को पहनने के बाद धनश्री वर्मा काफी सुंदर दिख रही है.

images 2023 01 25T180611.163

सेंचुरी बर्मा की फोटोस मिनटों में वायरल हो गई और उनकी फोटोस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें पसंद कर रहे हैं.चहल ने देश फोटोस पर रिएक्शन दिया है. अक्सर देखा गया है कि यजुवेंद्र चहल अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने समुद्र के किनारे जाते हैं और वहां से काफी सारे फोटोस भी शेयर करते हैं.