युवराज सिंह की बीवी है बेहद खूबसूरत,हॉटनेस मे बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे,देखे तस्वीरें

युवराज सिंह और हेजल कीज की मुलाकात साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. युवराज के दोस्त हरभजन सिंह ने दोनों को एक-दूसरे को मिलवाया था. हेजल क्रिकेट को ज्यादा पसंद नहीं करती थीं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

images 2023 02 07T151937.672

युवराज सिंह और हेजल कीच ने 12 नवंबर 2015 को सगाई कर ली और 30 नवंबर 2016 को एक साल बाद शादी कर ली. चंडीगढ़ में युवराज सिंह और हेजल की शादी सिख रीति-रिवाज से की गई. इसके बाद दिल्ली में क्रिकेट और बॉलीवुड के लोकप्रिय लोगों के लिए समारोह का आयोजन किया गया.

images 2023 02 07T151734.639

हेजल कीज एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. हेजल कीज ने अपने करियर की शुरुआत 3 साल की उम्र में ही की थी. इसके बाद वह भारत शिफ्ट हो गईं और उन्होंने बॉलीवुड में काम करना जारी रखा, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया.

images 2023 02 07T151905.174

हेजल कीज फेमस भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस, ब्रिटिश डांस शो ‘मिस मार्पल’ और भारतीय डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखाई दी हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों ‘बॉडीगार्ड’ और ‘बिल्ला’ फिल्मों भी दिखाई दीं. वह हैरी पॉटर सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

युवराज सिंह ने अपने दम पर भारतीय टीम को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. इसके बाद 2011 में वह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 15 विकेट और 362 रन भी बनाए थे. युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह (Yograj Singh) भी फेमस क्रिकेटर रहे थे.